ग्राम पंचायत जनप्रतिनिधि भी कई बार अवैध कारोबार की शिकायत कर चुके हैं। सरपंच विनोद तिवारी वीडियो जारी करते हुए बताया कि यह वीडियो तो महज एक दिन का है यहां रोजाना स्कूल जाने वाले बच्चे, राहगीर बुजुर्ग सब इस जमाबड़े से परेशान रहते है कई बार एनकेजे थाने में ज्ञापन दिया पर कार्यवाही शून्य वही जुहला सरपंच मोहित पाठक ने बताया कि शुरुवात में ही सरपंच संघ सहित कप्तान को ज्ञापन देकर नशे के कारोबार पर रोक लगाने की मांग की थी, लेकिन कार्रवाई के नाम पर नतीजा शून्य रहा।
कटनी के इतिहास में शायद ही कभी ऐसा हुआ हो कि पुलिस कप्तान की मौजूदगी में अपराधी इतने निडर होकर अपराध कर रहे हों और कानून को ठेंगा दिखा रहे हों।
---
वायरल वीडियो में नाबालिग बच्चा भी मौके पर मौजूद है। इसी वजह से इसे सार्वजनिक करना उचित नहीं समझा गया।
हालांकि, यदि विभागीय जांच के लिए पुलिस प्रशासन चाहे तो वीडियो उपलब्ध कराया जा सकता है।

I👌👍
जवाब देंहटाएं