कटनी। विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बरही नगर परिषद में भ्रष्टाचार का एक शर्मनाक उदाहरण सामने आया है। वार्ड क्रमांक 14 छिंदिया टोला स्थित नव-निर्मित मुक्तिधाम की छत इतनी घटिया गुणवत्ता से बनाई गई है कि बारिश होते ही पूरा पानी सीधे चिता पर टपक रहा है।
ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि “बरही में तो मुर्दे भी भ्रष्टाचार से नहीं बच पा रहे, मुक्ति धाम तक को लूटखसोट से नहीं छोड़ा गया।”
जिम्मेदारी पर सवाल
ग्रामीणों का आरोप है कि इस मामले की जानकारी नगर परिषद अध्यक्ष, सीएमओ, ठेकेदार और वार्ड पार्षद सभी को दी जा चुकी है, लेकिन समस्या का निदान नहीं किया गया। जनता का सवाल है कि आखिर इस घटिया निर्माण की जवाबदेही कौन लेगा और भ्रष्टाचार की गंदगी कब साफ होगी?
पवित्र स्थल भी भ्रष्टाचार की चपेट में
स्थानीय लोगों का कहना है कि मुक्ति धाम जैसे पवित्र स्थल पर भी भ्रष्टाचारियों ने डाका डाल दिया है। अंतिम संस्कार के समय चिता पर टपकता पानी न केवल परिजनों के लिए पीड़ा का कारण है, बल्कि सिस्टम की नाकामी और जिम्मेदारों की मिलीभगत का भी सबूत है।
जांच और कार्रवाई की मांग
ग्रामीणों ने मांग की है कि विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के इस गंभीर मामले की उच्च स्तरीय जांच कर दोषी ठेकेदार और जिम्मेदार अधिकारियों/जनप्रतिनिधियों पर कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की शर्मनाक स्थिति दोबारा न बने।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें