मध्यप्रदेश में 420 के आरोपी शौकत खान का बचाव करने उतरे वरिष्ठ भाजपा नेता, मुख्यमंत्री ने लगाई फटकार — दिल्ली संगठन तक पहुंची रिपोर्ट
भोपाल। मध्यप्रदेश की सियासत में उस समय हलचल मच गई जब जालसाजी और 420 के मामले में आरोपी शौकत मुहम्मद खान के बचाव में कई वरिष्ठ भाजपा नेता खुलकर सामने आ गए। सूत्रों के अनुसार, आरोपी शौकत खान और पूर्व मंत्री अजय विश्नोई के संबंध लंबे समय से चर्चाओं में रहे हैं।
मुस्लिम समाज में चल रही वर्चस्व की राजनीति के बीच यह मामला तब और गरमाया जब लव जिहाद के आरोपों में फंसे शावर मछली के खिलाफ दूसरा धड़ा सक्रिय हो गया। इसी दौरान उज्जैन पुलिस ने कोर्ट में जाली दस्तावेज़ प्रस्तुत करने के आरोप में शौकत खान के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया।
बताया जा रहा है कि पूर्व मंत्री अजय विश्नोई, जो लंबे समय से खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे थे, शौकत खान के समर्थन में सक्रिय हो गए। उन्होंने महाकौशल क्षेत्र में भाजपा नेताओं और विधायकों की एक बैठक बुलाई, जिसमें सरकार की कार्रवाई को “अनैतिक” बताया गया।
सूत्रों के मुताबिक, मंत्री राकेश सिंह, लखन पटेल, विधायक जयंत मलैया, शैलेन्द्र जैन, प्रदीप लारिया, अजय विश्नोई और शरद जैन सहित एक दर्जन नेताओं ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात की और आरोपी शौकत खान व मछली परिवार के खिलाफ कार्रवाई रोकने तथा दोनों मामलों में उच्चस्तरीय जांच की मांग रखी।
लेकिन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस प्रतिनिधि मंडल को कड़ी फटकार लगाते हुए तत्काल बैठक समाप्त कर दी। मुख्यमंत्री ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल से बात कर आरोपी शौकत खान की पार्टी से प्राथमिक सदस्यता समाप्त करने के आदेश जारी करवाए।
सूत्रों के अनुसार, पूर्व मंत्री अजय विश्नोई और जयंत मलैया सहित सभी नेताओं की इस गतिविधि की रिपोर्ट केंद्रीय भाजपा संगठन, दिल्ली को भेज दी गई है।
–

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें