मंगलवार, 30 सितंबर 2025

ढीमरखेडा पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर वाहन चोर , कटनी–उमरिया जिले में करता था वारदातें, तीन चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार

कटनी। ढीमरखेडा पुलिस ने वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से तीन मोटरसाइकिलें बरामद की हैं, जिनकी कीमत करीब दो लाख रुपये आंकी गई है। आरोपी की पहचान बसंत प्रसाद पिता मुन्नीलाल साहू (30 वर्ष), निवासी ग्राम खमतरा के रूप में हुई है।

थाना प्रभारी ढीमरखेडा निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।

ऐसे करता था वारदात

आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वह उन मोटरसाइकिलों को निशाना बनाता था, जिनमें चालक लापरवाही से चाबी लगी छोड़ देते थे। मौका मिलते ही वह बाइक चोरी कर फरार हो जाता था। आरोपी ने दो मोटरसाइकिलें उमरिया जिले से और एक मोटरसाइकिल कटनी जिले से चोरी करना स्वीकार किया है।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध धारा 35(1)(2) BNSS और 303(2) BNS के तहत प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है।

बरामद मोटरसाइकिलें

  1. हीरो एचएफ डीलक्स (MP 54 MA 0191)
  2. हीरो स्प्लेंडर प्रो (MP 21 MD 1618)
  3. होंडा सीबी शाइन (MP 21 MF 1971)

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक चौबे, सउनि जयचंद उईके, आरक्षक कमोद कोल और आरक्षक देवेन्द्र अहिरवार की विशेष भूमिका रही।

पुलिस की अपील

पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे अपने वाहनों को हमेशा सुरक्षित स्थान पर, विधिवत लॉक कर ही खड़ा करें, ताकि चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।



कोई टिप्पणी नहीं: