बुधवार, 6 अगस्त 2025

कटनी में भीषण सड़क हादसा: ट्रक की टक्कर से दो युवकों की दर्दनाक मौत , पीरबाबा क्षेत्र में हुआ हादसा, ट्रक चालक फरार, पुलिस जांच में जुटी

कटनी। शहर के पीरबाबा क्षेत्र में बुधवार शाम करीब साढ़े चार बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। तेज रफ्तार ट्रक ने एक्टिवा सवार दोनों युवकों को जोरदार टक्कर मारी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि दोनों के शव क्षत-विक्षत हो गए।

मृतकों की पहचान विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम उबरा निवासी आदित्य चतुर्वेदी और शुभांग मिश्रा के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों युवक एक्टिवा से पीरबाबा की ओर जा रहे थे, तभी सामने से आ रहे बेलगाम ट्रक ने उन्हें कुचल दिया।

सूचना मिलते ही माधवनगर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

माधवनगर थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने बताया कि घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आरोपी चालक की तलाश की जा रही है।

1 टिप्पणी: