कटनी। कटनी जिले के लिए गर्व का क्षण तब आया जब वार्डस्ले इंग्लिश मीडियम स्कूल के कक्षा 10वीं के छात्र सक्षम कोष्टा ने ‘प्रतिभा सम्मान योजना’ के अंतर्गत आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का नाम पूरे देश में रोशन किया।
इस प्रतियोगिता में देश के आठ राज्यों से चुनिंदा 100 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। सक्षम ने भगवान कृष्ण और सुदामा की मित्रता पर अपनी कल्पना और रंगों से एक अद्भुत पेंटिंग बनाई, जिसने निर्णायकों का मन मोह लिया। सक्षम ने सभी प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया।
सोमवार को जिला पंचायत कार्यालय में विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जहां मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल और जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत ने सक्षम को गोल्ड मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। विधायक जायसवाल ने कहा कि सक्षम की यह उपलब्धि पूरे कटनी के लिए गौरव की बात है और जिले के अन्य बच्चों को भी इससे प्रेरणा लेनी चाहिए।
अपनी सफलता पर सक्षम ने अपने माता-पिता और गुरुजनों का आभार जताया। उन्होंने कहा, “जब मैंने पेंटिंग शुरू की थी तब मेरे माता-पिता ने कभी यह नहीं कहा कि इसमें भविष्य नहीं है, पढ़ाई पर ध्यान दो। बल्कि उन्होंने हमेशा मेरा हौसला बढ़ाया। यही कारण है कि आज मैं यहां तक पहुंचा हूं।”
सक्षम की इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार और स्कूल का मान बढ़ा है, बल्कि पूरे कटनी जिले को राष्ट्रीय पटल पर पहचान मिली है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें