कटनी - : ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र की सिलोडी पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम दशरमन में शुक्रवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब एक 52 वर्षीय महिला की लाश उसके ही घर में खून से लथपथ हालत में मिली। मृतका की पहचान नीतू जायसवाल के रूप में हुई है, जो घटना के वक्त घर में अकेली थीं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीती रात किसी अज्ञात हमलावर ने नीतू जायसवाल को सिर के पीछे गोली मार दी। गोली लगते ही महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात का पता तब चला, जब सुबह पड़ोसियों को खून से सना शव दिखाई दिया।
बताया गया कि मृतका के पति जबलपुर स्थित खमरिया आयुध निर्माणी में कार्यरत हैं। उनके दोनों बेटे क्रमश: इंदौर और भोपाल में नौकरी करते हैं। वारदात के समय महिला घर में अकेली थीं।
अति पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया ने बताया कि घटना की जानकारी लगते ही सिलोडी चौकी पुलिस अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। न ही अब तक हमलावरों की पहचान हो पाई है।पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने के साथ ही आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। वारदात से गांव में दहशत का माहौल है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें