कटनी। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत माधवनगर थाना पुलिस ने उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों, साइबर क्राइम, ट्रैफिक नियमों, महिला सुरक्षा एवं करियर निर्माण के बारे में जानकारी दी गई।
कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी अभिषेक चौबे के नेतृत्व में किया गया।
थाना प्रभारी चौबे ने कहा, “आप जितनी ज्यादा सूचनाएं देंगे, हम आपकी उतनी ही ज्यादा सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।” उन्होंने विद्यार्थियों को अपना मोबाइल नंबर भी दिया ताकि कोई भी छात्र या छात्रा विपरीत परिस्थिति में सीधे पुलिस की मदद ले सके।
उन्होंने कहा कि नशा व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और आर्थिक रूप से बर्बाद कर देता है। नशे की लत न केवल व्यक्ति को बल्कि पूरे परिवार और समाज को प्रभावित करती है। उन्होंने नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई।
कार्यक्रम में छात्रों को ट्रैफिक नियमों के पालन, साइबर अपराधों से सतर्कता तथा महिलाओं की सुरक्षा को लेकर जागरूक किया गया। साथ ही उन्हें भविष्य में करियर निर्माण के लिए मार्गदर्शन भी दिया गया।
🔹 उपस्थिति
इस कार्यक्रम में उत्कृष्ट विद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राएं एवं समस्त शैक्षणिक स्टाफ मौजूद रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें