शुक्रवार, 25 जुलाई 2025

सागर – गढ़ाकोटा पुलिस की आधी रात में बड़ी कार्रवाई, शराब से भरा पिकअप वाहन पकड़ा, दो आरोपी गिरफ्तार

गढ़ाकोटा/सागर। सागर जिले में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत गढ़ाकोटा थाना पुलिस ने बीती रात बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर एक बोलेरो पिकअप वाहन से अवैध देशी शराब की भारी खेप पकड़ी है। मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि एक बोलेरो पिकअप वाहन में भारी मात्रा में शराब भरकर तस्करी की जा रही है। इसके आधार पर पुलिस टीम ने उदयपुरा रोड पर संदिग्ध वाहन MP 42 G 1140 को रोका और तलाशी ली।

वाहन से कुल 40 पेटी पावर स्ट्रांग व्हिस्की देशी शराब (360 बल्क लीटर) बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 2 लाख रुपये आंकी गई है। साथ ही शराब ले जा रही बोलेरो पिकअप की कीमत करीब 4 लाख रुपये बताई जा रही है। इस तरह पुलिस ने कुल 6 लाख रुपये का मशरूका जब्त किया है।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान चिंतामण पटेल निवासी ग्राम नरेटा और गोप सिंह लोधी निवासी खेरी नवादा थाना गढ़ाकोटा के रूप में हुई है। दोनों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

गढ़ाकोटा थाना थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे ने बताया कि अवैध शराब के विरुद्ध अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा और ऐसे तस्करों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें