शाजापुर। जिले में नशा मुक्ति को लेकर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से "नशे से दूरी है जरूरी" अभियान के तहत आज शहर के आजाद चौक पर एक वृहद हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अभियान में स्कूली छात्रों, एनसीसी कैडेट्स, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, मीडिया कर्मियों और बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत में पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत ने उपस्थित लोगों को नशा मुक्त जीवन की सामूहिक शपथ दिलाई और अपील की कि वे स्वयं और अपने आसपास के लोगों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करें।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष आशीष नागर, एडिशनल एसपी घनश्याम मालवीय, कोतवाली थाना प्रभारी संतोष बाघेला, लालघाटी थाना प्रभारी अर्जुन सिंह मुजाल्दे और ट्रैफिक थाना प्रभारी सौरव शुक्ला सहित जिले के कई प्रमुख अधिकारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य था समाज के हर वर्ग को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराना और नशा मुक्ति के लिए सामूहिक भागीदारी सुनिश्चित करना। हस्ताक्षर अभियान में बड़ी संख्या में युवाओं की भागीदारी ने इसे सफल और प्रभावशाली बना दिया।
रिपोर्टर – अजय वर्मा
📞 मो. 8224801900
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें