शुक्रवार, 18 जुलाई 2025

रील बनाओ, इनाम पाओ – नशा मुक्ति में बनो हीरो , "नशे से दूरी है जरूरी" अभियान के तहत कटनी पुलिस ने शुरू की रील बनाओ प्रतियोगिता

कटनी -: मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय, भोपाल के निर्देशानुसार 15 से 30 जुलाई 2025 तक पूरे प्रदेश में “नशे से दूरी है ज़रूरी” जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कटनी पुलिस ने नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए नशा मुक्ति रील प्रतियोगिता का आयोजन किया है।

प्रतियोगिता का उद्देश्य:

सोशल मीडिया के माध्यम से रचनात्मक रील बनाकर नशा मुक्ति का संदेश अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाना।

 रील बनाते समय ध्यान दें:

अधिकतम 1 मिनट की इंस्टाग्राम या मोबाइल रील बनाएं।

नशा मुक्ति व जागरूकता का सशक्त संदेश दिखाएं।

आखिरी तारीख: 28 जुलाई 2025

 रील भेजें:

व्हाट्सएप: 7587615946

इंस्टाग्राम: @sp_katni

ईमेल: controlroomkatni263@gmail.com

 चयनित रीलों को पुलिस विभाग द्वारा सम्मानित किया जाएगा और उन्हें सोशल मीडिया पर प्रसारित किया जाएगा।

 कटनी पुलिस की अपील:

युवाओं और नागरिकों से निवेदन है कि वे इस अभियान का हिस्सा बनें और अपनी रचनात्मकता के ज़रिए समाज को नशा मुक्त बनाने में योगदान दें।

“आपकी रील बन सकती है बदलाव की आवाज़।”

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें