भोपाल। बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में पारित प्रस्ताव के आधार पर भोपाल कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने आदेश जारी करते हुए स्कूल के छात्र-छात्राओं के परिवहन में ई-रिक्शा के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है।
कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि ई-रिक्शा को असुरक्षित वाहन मानते हुए यह फैसला लिया गया है। आदेश में कहा गया है कि ई-रिक्शा का उपयोग स्कूल के बच्चों को लाने-ले जाने के लिए किया जाना खतरनाक है और इससे उनके जीवन पर जोखिम बना रहता है। ऐसे में अब ई-रिक्शा से छात्रों का परिवहन करना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
यह आदेश पुलिस आयुक्त, नगर निगम, यातायात पुलिस, परिवहन अधिकारी सहित सभी संबंधित विभागों को कार्रवाई के निर्देश के साथ भेज दिया गया है। जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों से भी अपील की है कि वे इस आदेश का पालन सुनिश्चित करें और बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दें।
जिला प्रशासन का कहना है कि बच्चों की सुरक्षा के लिहाज से यह कदम बेहद जरूरी था और सभी अभिभावकों से भी सहयोग की अपेक्षा की गई है। आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधित वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें