सोमवार, 14 जुलाई 2025

ट्रक से चोरी गए 4 लाख 36 हजार रुपए, तीन हफ्ते बाद भी कोतवाली पुलिस के हाथ खाली , शिकायत लेकर SP दरबार पहुंचा पीड़ित

कटनी। कटनी निवासी शिवपाल सिंह ने अपनी गाड़ी से 4 लाख 36 हजार रुपये चोरी होने के मामले में पुलिस अधीक्षक (SP) से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित ने बताया कि यह रकम गन्ना भुगतान की थी, जिसे गाड़ी में रखा गया था। घटना 23 जून 2025 की है। वारदात के बाद उन्होंने कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन तीन सप्ताह बीतने के बाद भी अब तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है।

पीड़ित का आरोप है कि कोतवाली पुलिस न तो आरोपियों का पता लगा पाई है और न ही उनसे अब तक संपर्क कर कोई अपडेट दिया गया है। थक-हारकर उन्होंने अब एसपी कार्यालय पहुंचकर लिखित शिकायत दी है।

मांग की गई त्वरित कार्रवाई शिकायत में उन्होंने पुलिस अधीक्षक से इस गंभीर मामले को संज्ञान में लेकर संबंधित पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करने की मांग की है, ताकि चोरी गए गन्ना भुगतान के रुपयों की बरामदगी हो सके।

अब देखना होगा कि मामले के SP के पास पहुंचने के बाद कोतवाली पुलिस हरकत में आती है या नहीं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें