कटनी। वार्ड नंबर 3 बल्लभ नगर की सड़कों की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। गड्ढों और कीचड़ से भरी गलियों ने मोहल्लेवासियों की दिनचर्या ही ठप कर दी है। हालात ऐसे हैं कि बच्चे स्कूल और कोचिंग तक नहीं जा पा रहे।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद नगर निगम के जिम्मेदारों ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया। बारिश में स्थिति और भी बदतर हो गई है। लोग गड्ढों में गिरने से चोटिल हो रहे हैं, वहीं बुजुर्ग और महिलाएं घरों में कैद होकर रह गए हैं।
लोगों ने जल्द समाधान की उठाई मांग
वार्डवासियों ने अधिकारियों से जल्द से जल्द सड़क सुधारने और जलभराव की समस्या का समाधान कराने की मांग की है। लोगों का कहना है कि अगर जल्दी समाधान नहीं किया गया तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें