सीकर। खाटूश्यामजी स्थित प्रसिद्ध श्री श्याम मंदिर में 26 जुलाई 2025 (शनिवार) को विशेष सेवा-पूजा और तिलक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कारण श्रद्धालु 25 जुलाई की रात 10 बजे से 26 जुलाई को शाम 5 बजे तक श्री श्याम प्रभु के दर्शन नहीं कर सकेंगे। श्री श्याम मंदिर कमेटी ने सभी भक्तों से अपील की है कि इस अवधि में दर्शन हेतु मंदिर न आएं और दर्शन व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। समिति के अनुसार, 26 जुलाई को विशेष धार्मिक अनुष्ठानों के कारण आम दर्शनार्थियों के लिए मंदिर के पट बंद रहेंगे।
प्रशासन और मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं से संयम बरतने व निर्धारित समय के बाद ही मंदिर दर्शन हेतु आने की अपील की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें