गुरुवार, 17 जुलाई 2025

लापता गल्ला व्यापारी: बेटी से कॉल कर कहा- दुकान आ जाओ, मुझे कहीं जाना है... फिर 24 घंटे बाद बाणसागर से मिला शव

कटनी/बरही। बुधवार सुबह दुकान से निकले गल्ला व्यापारी शारदा अग्रवाल (55 वर्ष), निवासी बरही का शव गुरुवार शाम बाणसागर जलभराव क्षेत्र के खजूरा नाला के पास बरामद कर लिया गया। व्यापारी बुधवार को सुबह 10 सुबह अपनी दुकान से बाइक में सवार होकर निकला था और वापस नहीं लौटा। उसकी बाइक बुधवार रात ही खजूरा नाला के पास लावारिस हालत में मिली थी, जिसके बाद परिजनों की शिकायत पर पुलिस व प्रशासनिक अमले ने सर्चिंग अभियान शुरू किया था।

एनडीआरएफ टीम ने की तलाश बाइक मिलने के बाद बरही थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह यादव ने संभावित अनहोनी को देखते हुए कटनी से एनडीआरएफ की टीम व गोताखोर बुलाकर जलभराव क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया। गुरुवार सुबह से शुरू हुई खोजबीन में शाम करीब 5 बजे शव बरामद किया गया। सर्चिंग टीम बाणसागर जलभराव क्षेत्र में बोट के जरिए अभियान चला रही थी।

आत्महत्या या अनहोनी? प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का माना जा रहा है, हालांकि पुलिस ने स्पष्ट किया है कि व्यापारी ने आत्मघाती कदम उठाया या किसी अनहोनी का शिकार हुआ, यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।

आखिरी बातचीत बताया जा रहा है कि शारदा अग्रवाल ने दुकान पहुंचने के बाद अपनी बेटी को फोन कर कहा था—“दुकान आ जाओ, मुझे कहीं जाना है।” इसके बाद वह बाइक से निकला और वापस नहीं लौटा। परिजनों ने व्यापारी के लापता होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई थी।

मौके पर पुलिस, प्रशासन व स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। मामले की जांच जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें