कटनी। जिले में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक कटनी द्वारा सख्त निर्देश जारी किए गए थे। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया व एसडीओपी श्रीमती आकांक्षा चतुर्वेदी के मार्गदर्शन व ढीमरखेड़ा थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद के नेतृत्व में पुलिस टीम को दो अलग-अलग मामलों में बड़ी सफलता मिली है।
पहले मामले में 20 जून को ग्राम उमरपानी निवासी मुकेश यादव के सूने घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने सोने-चांदी के जेवरात व नगदी चोरी कर ली थी। संदेही मोहन यादव से सख्ती से पूछताछ में उसने अपराध कबूल कर लिया, जिसके कब्जे से 45 हजार रुपये मूल्य के जेवरात बरामद किए गए।
वहीं दूसरे मामले में 26 जून को खंदवारा मोड़ के पास से विष्णु सेन की प्लैटिना बाइक चोरी हो गई थी। विवेचना के दौरान आरोपी राहुल वंशकार को पकड़ा गया, जिसने अपराध स्वीकारते हुए 60 हजार रुपये कीमत की बाइक पुलिस को सौंप दी।
दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद शाहिद, उप निरीक्षक सुरेश चौधरी, सहायक उप निरीक्षक जयचंद उईके, आरक्षक पंकज सिंह, अजय धुर्वे और जागेश्वर कुंजाम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
0 टिप्पणियाँ