Subscribe Us

Responsive Advertisement

जिले में भगवान श्री जगन्नाथ की रथयात्रा को लेकर प्रशासन सतर्क, कानून व्यवस्था के लिए अधिकारियों की ड्यूटी तय

कटनी।। श्री जगन्नाथ स्वामी की 143वीं रथयात्रा महोत्सव के मद्देनज़र प्रशासन ने 27 जून से 7 जुलाई तक आयोजित विभिन्न धार्मिक आयोजनों के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की ड्यूटी निर्धारित कर दी है।

कलेक्टर दिलीप कुमार यादव के निर्देशानुसार सम्पूर्ण कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का प्रमुख दायित्व अनुविभागीय दण्डाधिकारी कटनी प्रदीप मिश्रा को सौंपा गया है। इनके सह प्रभारी होंगे बी. के. मिश्रा, तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट, तहसील कटनी (नगर)।

इन अधिकारियों को सौंपी गई हैं विशेष जिम्मेदारियां:

  • अजीत तिवारी, तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट, तहसील कटनी (ग्रामीण) को रथयात्रा एवं वाहन रैली के भ्रमण मार्ग की निगरानी हेतु नियुक्त किया गया है।
  • अतुलेश सिंह, नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट, तहसील कटनी (नगर) को आयोजन स्थलों की शांति व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
  • आकाशदीप नामदेव, अतिरिक्त तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट, रथयात्रा व वाहन रैली के संपूर्ण भ्रमण कार्यक्रम की कानून व्यवस्था संभालेंगे।

श्री प्रदीप मिश्रा, कार्यक्रम के सम्पूर्ण प्रभारी के रूप में आवश्यकतानुसार अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी अपने स्तर पर जारी करेंगे। उन्हें समय-समय पर शांति व्यवस्था की स्थिति से अवगत कराए जाने के निर्देश भी दिए गए हैं।

नगर पुलिस अधीक्षक, कटनी को सुरक्षा व्यवस्था का प्रभारी बनाया गया है। साथ ही, जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी एवं अनुभाग दण्डाधिकारी को अपने-अपने अनुभाग में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पृथक से कार्यपालिक दण्डाधिकारी नियुक्त करने और सतत निगरानी के निर्देश दिए गए हैं।

इन प्रमुख आयोजनों पर रहेगी प्रशासन की खास नजर:

  • रथयात्रा प्रारंभ: 27 जून
  • माता जानकी की शोभायात्रा
  • रथयात्रा वापसी
  • भजन संध्या
  • 7 जुलाई को विशाल भण्डारा एवं महाप्रसाद

प्रशासन की इस चाक-चौबंद तैयारी से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि धार्मिक आयोजन शांतिपूर्ण और गरिमामयी ढंग से संपन्न हो


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ