बुधवार, 7 जनवरी 2026

आस्था पर संगठित हमला! कटनी में मंदिर-मंदिर चोरी—पुलिस की लचर व्यवस्था बेनकाब, प्रेस विज्ञप्तियों-रिल्स में मशगूल खाकी

विहिप बजरंग दल ने दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम—कार्रवाई नहीं तो आंदोलन तय

कटनी | जिले में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि अब वे भगवान के घर तक लूट ले जा रहे हैं। बीती मध्यरात्रि कोतवाली थाना क्षेत्र में चार से अधिक मंदिरों में चोरी और चोरी के प्रयास की वारदातों ने पुलिस की लचर व्यवस्था को नंगा कर दिया है। ठंड की आड़ में चोरों ने आस्था पर हमला बोला, जबकि पुलिस की कथित कॉम्बिंग गश्त कागज़ों, प्रेस विज्ञप्तियों और सोशल मीडिया रिल्स तक सिमटी नजर आई।

घटनाक्रम के मुताबिक, सबसे पहले गणेश चौक स्थित गणेश मंदिर में चोरों ने सेंध लगाई और मंदिर के भीतर रखे कटोरा-थाली ले उड़े। इसके बाद सिविल लाइन स्थित कल्याणी दुर्गा मंदिर में गेट का कुंडा काटने की कोशिश की गई—यहां चोर नाकाम रहे, पर सुरक्षा की पोल खुल गई। इसके बाद गायत्री नगर मेन रोड स्थित राम मंदिर में ताला तोड़कर भगवान राम का मुकुट और माला चोरी कर ली गई। बताया जा रहा है कि मुकुट आर्टिफिशियल था, लेकिन उस पर चांदी का अर्क चढ़ा होने के कारण चोर उसे असली समझकर ले गए।


चोरों का दुस्साहस यहीं नहीं रुका। देर रात बाबा घाट स्थित हनुमान मंदिर—जो मुख्य सड़क से थोड़ा भीतर है—वहां चोरों को पर्याप्त समय मिला और उन्होंने हनुमान जी का चांदी का मुकुट व छत्र चोरी कर लिया, जिसकी कीमत लगभग एक पाव चांदी बताई जा रही है।

सवाल साफ है—जब वारदातें एक के बाद एक हो रही थीं, तब रात्रि गश्त आखिर कहां थी?

इन घटनाओं से शहर में भय और आक्रोश चरम पर है। लोग खुलेआम कह रहे हैं कि पुलिस ज़मीनी कार्रवाई छोड़ प्रेस नोट्स, फोटो-ऑप और रिल्स में व्यस्त है, जबकि अपराध बेलगाम हैं। इसी बीच विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने कड़ा रुख अपनाया है। संगठन के प्रान्त प्रमुख राहुल दुबे ने पुलिस को 24 घंटे का लास्ट अल्टीमेटम देते हुए चेताया है कि यदि चोरों की तत्काल गिरफ्तारी नहीं हुई, तो जिलेभर में वृहद आंदोलन छेड़ा जाएगा।

शहर की जनता का सीधा सवाल है—

क्या कटनी में कानून-व्यवस्था प्रेस विज्ञप्तियों और वायरल रिल्स से चलेगी?

आखिर कब टूटेगा चोरों का नेटवर्क और कब सुरक्षित होंगे मंदिर?

अब गेंद पुलिस के पाले में है—या तो त्वरित, सख्त कार्रवाई, या फिर जनाक्रोश सड़कों पर।

1 टिप्पणी:

इंद्र मिश्रा ने कहा…

ब्लॉगर बुलाये जा रहे है,