सोमवार, 5 जनवरी 2026

इंदौर मौतों पर सवाल पड़ा भारी, दूषित पानी पर चुप्पी—सम्मान समारोह की आड़ में मीडिया के माइक को धक्का देते हुए भागीं मंत्री प्रतिमा बागरी


कटनी। इंदौर में दूषित पानी पीने से हुई मौतों का मामला अब सिर्फ प्रशासनिक लापरवाही नहीं, बल्कि राजनीतिक जवाबदेही की कसौटी बन चुका है। इस मुद्दे पर कांग्रेस नेता के X पोस्ट के बाद प्रदेश की राजनीति और गर्म हो गई है। ताज़ा घटनाक्रम कटनी से सामने आया, जहां मीडिया के तीखे सवालों से नगरीय प्रशासन मंत्री जवाब देने की बजाय मंच छोड़ती नज़र आईं।


कटनी के द्वारका भवन में आयोजित राज्य शिक्षक सम्मान समारोह में शामिल होने पहुंचीं मंत्री से जैसे ही में दूषित पानी से हुई मौतों और राहुल गांधी के आरोपों पर सवाल किया गया, उन्होंने सीधे जवाब देने के बजाय विषय बदल दिया। सवाल इंदौर की मौतों पर था, लेकिन मंत्री शिक्षा संघ की गतिविधियों पर बयान देने लगीं। मीडिया द्वारा सवाल दोहराए जाने के बावजूद करीब एक मिनट तक वे उसी विषय पर बोलती रहीं। बयान खत्म होते ही औपचारिक धन्यवाद कहा और बिना जवाब दिए मंच व कार्यक्रम छोड़कर तेजी से निकल गईं—इस दौरान मीडिया के माइक को धक्का लगने की भी चर्चा रही।

इस घटनाक्रम पर कार्यक्रम में मौजूद कटनी सांसद ने कहा कि सरकार इंदौर मामले को लेकर गंभीर है, अधिकारियों पर कार्रवाई की गई है और आगे भी सख्त कदम उठेंगे। हालांकि, जब उनसे मंत्रियों द्वारा सवालों से बचने या मंच छोड़ने को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने इसे “इंदौर तक सीमित विषय” बताकर टाल दिया।

इंदौर में दूषित पानी से हुई मौतों का मामला अब सरकार की जवाबदेही बनाम राजनीतिक चुप्पी की बहस में बदल गया है। विपक्ष सीधे सवाल उठा रहा है, जबकि सत्ता पक्ष के मंत्री सवालों से बचते नज़र आ रहे हैं। मंच छोड़कर निकल जाना क्या जवाबदेही से बचने का संकेत है? यह सवाल अब जनता पूछ रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: