गुरुवार, 21 अगस्त 2025

आखिर किसके इशारे पर शहर के अंदर अवैध खनन? रात के अंधेरे में चलता खेल, मूक बना प्रशासन

कटनी। शहर के बीचोंबीच अवैध खनन का खेल खुलेआम जारी है। बताया जा रहा है कि विशाल मेगा मार्ट के पीछे बड़े पैमाने पर मुरुम खनन किया जा रहा है। खास बात यह है कि पूरा खेल रात के अंधेरे में संचालित होता है, ताकि किसी की नज़र न पड़े।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि रोज़ रात डंपर और ट्रैक्टर भर-भरकर मुरुम निकाला जाता है और सुबह तक जगह को समतल कर दिया जाता है। इसके बावजूद जिम्मेदार विभाग और प्रशासन इस पूरे मामले में अंजान बने हुए हैं।

विशेषज्ञों का मानना है कि शहर की सीमा में इस तरह का अवैध खनन न सिर्फ़ गैरकानूनी है, बल्कि यह आसपास के पर्यावरण और सुरक्षा के लिहाज से गंभीर खतरा बन सकता है। ज़मीन की खुदाई से भू-संरचना कमजोर होती है, जिससे हादसों का खतरा भी बढ़ जाता है।

सबसे बड़ा सवाल यह है कि शहर के बीचोंबीच चल रही इस गतिविधि की खबर प्रशासन और खनिज विभाग तक क्यों नहीं पहुँच रही? क्या अधिकारी जानबूझकर आँखें मूँदे हुए हैं या फिर यह सब कुछ किसी के इशारे पर हो रहा है?

फिलहाल, अवैध खनन का यह मामला शहरवासियों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग मांग कर रहे हैं कि प्रशासन तत्काल कार्रवाई कर जिम्मेदारों पर कड़ी कार्यवाही करे, ताकि अवैध खनन के इस खेल पर रोक लग सके। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें