शुक्रवार, 22 अगस्त 2025

“खनिज जनता की संपदा है, माफियाओं की नहीं” – कांग्रेस अध्यक्ष ने माइनिंग कॉन्क्लेव पर उठाए सवाल , सीएम को लिखा पत्र !

भोपाल/कटनी। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखकर प्रदेश में अवैध खनन पर रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने कटनी में 23 अगस्त को आयोजित होने जा रहे माइनिंग कॉन्क्लेव पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह कार्यक्रम प्रदेश की खनिज संपदा के सतत एवं पारदर्शी उपयोग के लिए है या फिर खनन माफियाओं को खुला मंच देने के लिए?

पटवारी ने पत्र में लिखा है कि प्रदेश आज अवैध खनन और उससे जुड़े अपराधों के लिए बदनाम हो चुका है। कई पुलिस और वन अधिकारियों ने खनन माफियाओं का विरोध करते हुए अपनी जान तक गंवाई है, लेकिन सरकार माफियाओं पर नकेल कसने में नाकाम साबित हुई है। उन्होंने कहा कि कई भाजपा नेताओं पर खुद खनन माफियाओं से संबंध रखने और संरक्षण देने के आरोप हैं।


पत्र में कांग्रेस अध्यक्ष ने सवाल उठाए –

  • कितने खनन माफिया जेल में हैं और किन्हें सत्ता-संगठन का संरक्षण प्राप्त है?
  • जिन अधिकारियों ने माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की, उनकी सुरक्षा सुनिश्चित क्यों नहीं की गई?
  • क्या सरकार इस कॉन्क्लेव में माफियाओं पर कार्रवाई का रोडमैप पेश करेगी?

पटवारी ने कहा कि खनिज संपदा जनता की है, माफियाओं की नहीं। सरकार को चाहिए कि अवैध खनन पर तत्काल रोक लगाकर जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई करे।

कांग्रेस अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से मांग की –

  1. अवैध खनन पर लगाम कसने के लिए विशेष टास्क फोर्स बनाई जाए।
  2. माफियाओं से जुड़े राजनीतिक संरक्षण का खुलासा किया जाए।
  3. जब तक माफियातंत्र पर अंकुश न लगे, तब तक भव्य आयोजनों में जनता के धन की बर्बादी बंद की जाए।

पत्र की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री को भेजी गई है।

यह मुद्दा अब माइनिंग कॉन्क्लेव से पहले प्रदेश की राजनीति में गरमा गया है 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें