कटनी। थाना माधवनगर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को चंद घंटों में ही सुलझा लिया। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी की दो मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।
घटना 17 अगस्त की है, जब मोहम्मद मारून निवासी वेस्टलैंड लखेरा ने थाना माधवनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी मोटरसाइकिल (MP21 MG 1242, होंडा एचएफ डीलक्स) बाम्बे होटल कैंप के बाहर से चोरी हो गई है। शिकायत पर पुलिस ने तत्काल अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान मिन्टू उर्फ अश्वनी पांडे (32 वर्ष), निवासी ग्राम पहाड़ी निवार के रूप में की। पुलिस ने आरोपी को पकड़कर उसके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की। पूछताछ में आरोपी ने अपने साथी सोनू वंशकार (32) निवासी पहाड़ी माधवनगर और रज्जन चक्रवर्ती के साथ मिलकर एक और मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार किया। यह मोटरसाइकिल काले रंग की एचएफ डीलक्स थी, जिस पर आरोपियों ने फर्जी नंबर प्लेट MP21 MC 3715 लगाकर चलाया। पुलिस ने इसे भी बरामद कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जिला जेल भेज दिया गया है।
कार्रवाई में शामिल पुलिसकर्मी
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी अभिषेक चौबे, उपनिरीक्षक दिनेश करौसिया, प्रधान आरक्षक आशीष श्रीवास, आरक्षक लोकेन्द्र सिंह और अभय यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें