शनिवार, 2 अगस्त 2025

रपटा पुल के पास पुलिस की बड़ी कार्रवाई: दो ऑटो से 827 पाव अवैध शराब जब्त, चार आरोपी गिरफ्तार

कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देश पर अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए चलाई गई कार्रवाई में एनकेजे थाना पुलिस ने शनिवार को बड़ी सफलता हासिल की। टीम ने रपटा पुल के पास दो ई-रिक्शा ऑटो से 827 पाव (करीब 149 लीटर) अवैध देशी शराब जब्त करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। जब्त शराब और वाहनों की कुल कीमत लगभग 77 हजार रुपये आंकी गई है।

कैसे हुई कार्रवाई
2 अगस्त को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बड़वारा तरफ से दो ई-रिक्शा ऑटो में अवैध शराब लाई जा रही है। थाना प्रभारी अनिल यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सन्यास बाबा मंदिर रपटा पुल के पास घेराबंदी कर संदिग्ध ऑटो को रोका। तलाशी में पहले ऑटो से 477 पाव और दूसरे ऑटो से 350 पाव शराब बरामद हुई। आरोपियों से जब परिवहन से संबंधित दस्तावेज मांगे गए, तो वे कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सके।

गिरफ्तार आरोपी

  • सत्यम पटेल पिता राजेश पटेल, निवासी बस स्टैंड के पीछे, थाना कोतवाली कटनी
  • सौरभ(लक्की)गुप्ता पिता संतोष गुप्ता, निवासी आधारकाप, थाना कोतवाली कटनी
  • विकास उर्फ कल्लू निषाद पिता भोला निषाद, निवासी निमिया मोहल्ला, थाना कोतवाली कटनी
  • रोहित बर्मन पिता संजय बर्मन, निवासी नईबस्ती, थाना कोतवाली कटनी

आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत अलग-अलग दो प्रकरण दर्ज किए गए हैं।

कार्रवाई में शामिल टीम
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उनि अनिल यादव, प्र.आर. गणेश दत्त मिश्रा, प्र.आर. राजकुमार शर्मा, प्र.आर. आरिफ हुसैन, आर. अर्पित पटेल, आर. राजेश काछी, एन.आर.एस. आनंद तिवारी और सोनू कहार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

1 टिप्पणी: