कटनी। जबलपुर एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने कटनी जिले के कुठला थाना अंतर्गत बिलहरी चौकी क्षेत्र के ग्राम बखड़ेरा में नकली नोटों के गोरखधंधे का भंडाफोड़ किया है। बुधवार शाम को की गई कार्रवाई में STF ने एक युवक को गिरफ्तार कर उसके ठिकाने से ₹1.56 लाख मूल्य के जाली नोटों के साथ हाईटेक उपकरण बरामद किए हैं। यह कार्रवाई एसटीएफ को मिली गोपनीय सूचना के बाद की गई। जानकारी मिली थी कि कृष्णा लोधी पिता गुलाब सिंह (29 वर्ष) नामक युवक नकली नोटों की छपाई कर बड़ा नेटवर्क संचालित कर रहा है। युवक गांव में एक ऑनलाइन सेंटर व गारमेंट्स की दुकान की आड़ में यह अवैध धंधा चला रहा था।
हाईटेक छपाई तंत्र का इस्तेमाल
छापेमारी के दौरान STF ने कृष्णा लोधी के पास से—
- 1,56,000 रुपए के नकली नोट,
- कलर प्रिंटर,
- कंप्यूटर सिस्टम,
- स्कैनर,
- स्पेशल स्याही,
- नोट छपाई का कागज,
- गोंद, ब्लेड,
- और नोट के डिजाइन वाली डिजिटल फाइलें बरामद की हैं।
पुलिस के अनुसार, आरोपी इसी सेंटर से कंप्यूटर व प्रिंटर का उपयोग कर नकली नोटों की छपाई करता था और आस-पास के क्षेत्रों में सप्लाई करता था।
जबलपुर से जुड़ा नेटवर्क
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि यह नेटवर्क सिर्फ कटनी या बखड़ेरा तक सीमित नहीं है, बल्कि जबलपुर समेत अन्य जिलों और संभावित रूप से राज्यों तक फैला हो सकता है। एसटीएफ इस पूरे गिरोह की जड़ तक पहुंचने के लिए जांच में जुट गई है।
कार्रवाई में शामिल अधिकारी
छापेमारी में टीआई निकिता शुक्ला, एसआई गणेश ठाकुर, एक उप निरीक्षक सहित STF की विशेष टीम शामिल रही। टीम ने सात दिनों तक आरोपी की गतिविधियों पर गुप्त निगरानी रखी और फिर दबिश देकर सफलता पूर्वक गिरफ्तारी की।
एसटीएफ एसपी का बयान
“बखड़ेरा में हमारी टीम ने दबिश देकर नकली नोट छापने का पूरा तंत्र जब्त किया है। आरोपी कृष्णा लोधी को गिरफ्तार कर जबलपुर लाया गया है। गुरुवार को पूरे नेटवर्क और इसकी विस्तृत जानकारी का खुलासा किया जाएगा।”— राजेश भदौरिया, एसपी STF जबलपुर/भोपाल
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें