मंगलवार, 22 जुलाई 2025

कटनी : गबन का खुलासा करने वाले बैंक प्रबंधक का तबादला, उठे सवाल

कटनी। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक कटनी में गबन की शिकायत करने वाले बैंक प्रबंधक राजेश कुमार जैन का अचानक तबादला कर दिया गया है। बैंक प्रबंधन की इस कार्रवाई को लेकर सवाल उठने लगे हैं। बताया जा रहा है कि प्रबंधक जैन ने 28 मई 2025 को 19.41 लाख रुपये की अनधिकृत निकासी की शिकायत उच्च अधिकारियों से की थी।

उन्होंने अपनी शिकायत में स्पष्ट किया था कि वर्ष 2018 में जिले की समितियों के खरीद चालू खातों से 19.41 लाख रुपये की बिना अनुमति निकासी कर ली गई थी। इस राशि को टैग, स्याही आदि की आपूर्ति के नाम पर एक अन्य खाते में ट्रांसफर कर दिया गया। जैन का कहना था कि इस प्रकार के भुगतान के लिए समितियों से चेक लिया जाना जरूरी था, लेकिन नियमों को ताक पर रखकर यह ट्रांजैक्शन किया गया।

शिकायत दर्ज कराने के महज छह दिन बाद प्रबंधक जैन को ईमेल के जरिए तबादला आदेश थमा दिया गया। हैरानी की बात यह रही कि तबादला आदेश पर 27 मई 2025 की तारीख अंकित थी, जो उनकी शिकायत के एक दिन पहले की है। इससे प्रबंधक को शक है कि गड़बड़ी उजागर करने की वजह से उन पर तबादला थोप दिया गया है।

प्रबंधक राजेश जैन ने कहा, “कुछ तो दबाव रहा होगा, अन्यथा शिकायत करने के तुरंत बाद तबादला होना संयोग नहीं हो सकता।”

बैंक प्रबंधन की चुप्पी बनी सवाल
वहीं पूरे मामले पर बैंक प्रबंधन ने फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। गबन के आरोपों की जांच होगी या नहीं, इस पर भी स्थिति साफ नहीं है। ऐसे में वित्तीय अनियमितताओं पर पर्दा डालने की आशंका और गहरा गई है।

बड़ी कार्रवाई या अंदरूनी राजनीति?
अब देखना होगा कि बैंक प्रबंधन मामले में निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करता है या फिर शिकायतकर्ता को ही निशाना बनाकर मामले को दबाने की कोशिश होती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें