मंगलवार, 29 जुलाई 2025

चौपाटी में हुए सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड का 24 घंटे में पुलिस ने किया खुलासा, एसपी अभिनय विश्वकर्मा ने की त्वरित कार्रवाई की सराहना, टी आई सहित टीम को मिला सम्मान प्रशस्ति पत्र

पुलिस अधीक्षक टीम को प्रशस्ति पत्र देते हुए सराहना की
कटनी। शहर के चौपाटी क्षेत्र में बीती रात हुए दोहरे हत्याकांड का कोतवाली पुलिस ने मात्र 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। इस त्वरित कार्रवाई पर पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा (भा.पु.से.) ने कोतवाली थाना प्रभारी अजय बहादुर सिंह सहित पूरी टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा भी की है।

घटना का विवरण:
दिनांक 27-28 जुलाई 2025 की मध्य रात्रि करीब 1 बजे चौपाटी कटनी में तीन युवकों पर धारदार हथियार से हमला किया गया। घायलों को तत्काल शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान रोशन सिंह चौहान (23) और उत्कर्ष दुबे (22) की मौत हो गई, जबकि विशेष कारीकांत (20) घायल अवस्था में बच गया।

घायल विशेष की बयान के अनुसार, हमलावर व उनका एक अन्य साथी पहले से चौपाटी पर मौजूद थे। पुरानी रंजिश के चलते तीनों ने मिलकर चाकू से हमला कर दिया और फरार हो गए।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई:
मामले में हत्या और हत्या के प्रयास का प्रकरण कोतवाली थाने में दर्ज कर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में टीमें गठित की गईं। थाना प्रभारी अजय बहादुर सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक कुलदीप सिंह, अरुणपाल सिंह व अन्य स्टाफ ने संदिग्धों की तलाश शुरू की।

मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को बंगला पुरैनी के पास एक खाली प्लॉट से पकड़ा गया, जहां वे भागने की फिराक में थे। पूछताछ में आरोपियों ने गाड़ी हटाने के विवाद को लेकर हत्या करना स्वीकार किया। आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त चाकू, खून से सने कपड़े और स्कूटी बरामद की गई।

नाबालिग निकले आरोपी:
गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी 18 वर्ष से कम उम्र के पाए गए, जिन्हें किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया है।

टीम की सराहना और सम्मान:
इस गंभीर अपराध का त्वरित खुलासा करने पर पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने टीम की प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किए और सभी को पुरस्कृत करने की घोषणा की।

मुख्य भूमिका निभाने वाले पुलिसकर्मी:
थाना प्रभारी अजय बहादुर सिंह, उनि. कुलदीप सिंह, अरुणपाल सिंह, योगेश मिश्रा, सउनि. विजय गिरी, प्र.आर. अनिल सेंगर, वीरेन्द्र सिंह, पुष्पराज सिंह, वीरेन्द्र तिवारी, आर. अमित सिंह, उपेन्द्र सिंह, अजय सिंह, अनमोल सिंह, दीपक तिवारी, हरिओम सिंह, मंसूर हुसैन, मोहन मण्डलोई, दिनेश सेन व विकास राय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें