कटनी। ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र में हुए सनसनीखेज महिला हत्या कांड का पुलिस ने महज 24 घंटे में खुलासा कर दिया है। महिला की हत्या झाड़-फूंक व तंत्र क्रिया करने वाले युवक ने पैसों के लेनदेन को लेकर की थी। आरोपी ने देशी कट्टे से गोली मारकर महिला की हत्या की और घर में रखे लाखों रुपये के सोने के जेवर लूटकर फरार हो गया था।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा ने स्वयं घटना स्थल का निरीक्षण कर बारीकी से जांच के निर्देश दिए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया व एसडीओपी स्लीमनाबाद आकांक्षा चतुर्वेदी के निर्देशन में थाना प्रभारी ढीमरखेड़ा निरीक्षक मोहम्मद शाहिद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सघन जांच करते हुए 24 घंटे के भीतर आरोपी को दबोच लिया।
ऐसे हुआ सनसनीखेज हत्या कांड का खुलासा
17 जुलाई को ग्राम दशरमन की नीतू जायसवाल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पोस्टमार्टम के बाद डॉक्टरों ने महिला की मौत सिर में गोली लगने से होना बताया। थाना ढीमरखेड़ा में अपराध क्रमांक 319/25 धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।
घटना स्थल का निरीक्षण कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। मृतका के मोबाइल की जांच और परिजनों से पूछताछ में सामने आया कि नीतू जायसवाल अक्सर बीमार रहती थी और झाड़-फूंक पर विश्वास करती थी। इसी सिलसिले में उसका संपर्क शैलेन्द्र उर्फ कल्लू पांडे निवासी खितौला (सिहोरा) जिला जबलपुर से हुआ था, जो घर आकर झाड़-फूंक करता था।
तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने आरोपी शैलेन्द्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद होने पर देशी कट्टे से गोली मारकर नीतू जायसवाल की हत्या कर दी और अलमारी से सोने के जेवरात लूट लिए।
आरोपी से बरामद लूटे गए जेवरात
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने नीतू जायसवाल के घर से लूटे गए जेवरात बरामद किए। इनमें—
- 1 सोने की चेन
- 4 सोने के कंगन
- 1 सोने का हार
- 1 सोने का मंगलसूत्र
- 1 सोने की अंगूठी
- 1 वजनी सोने का बिस्कुटकुल वजन लगभग 120 ग्राम, अनुमानित कीमत 12 लाख रुपये बताई गई है। घटना में प्रयुक्त देशी कट्टा भी बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
विशेष भूमिका
इस खुलासे में निरीक्षक मोहम्मद शाहिद, उपनिरीक्षक एमएल करण, विष्णुशंकर जायसवाल, जयचंद उइके, दीपक श्रीवास, अतुल शर्मा, धर्मवीर सिंह, पंकज सिंह, अजय धुर्वे, देवेंद्र अहिरवार, जागेश्वर कुंजाम, कमोद कोल सहित थाना ढीमरखेड़ा स्टाफ की अहम भूमिका रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें