कटनी/बरही। नगर परिषद बरही की उपयंत्री अपेक्षा वर्मा पर एक बार फिर बड़ी प्रशासनिक कार्यवाही की गई है।
इस बार उन्हें आयुक्त, नगरीय प्रशासन एवं विकास मध्यप्रदेश भोपाल के आदेश पर निलंबित कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि 2 दिन पूर्व ही संयुक्त संचालक जबलपुर द्वारा उन्हें डूडा कटनी अटैच किया गया था, और अब ठेकेदारों की गंभीर शिकायतों के चलते यह सीधी कार्रवाई की गई।
शिकायतों के मुताबिक, उपयंत्री द्वारा शासन के निर्माण और विकास कार्यों में घोर लापरवाही बरती गई, जिससे योजनाओं की गुणवत्ता और गति दोनों प्रभावित हुईं।
प्रशासनिक सूत्रों की मानें तो, अपेक्षा वर्मा पर पहले भी कार्यशैली को लेकर सवाल उठते रहे हैं। फिलहाल विभागीय जांच जारी है।
0 टिप्पणियाँ