Subscribe Us

Responsive Advertisement

कटनी में पासपोर्ट कार्यालय खोलने की मांग तेज, प्रधानमंत्री व विदेश मंत्री को भेजा ज्ञापन

कटनी। मध्यप्रदेश के कटनी जिले में पासपोर्ट कार्यालय खोलने की मांग एक बार फिर से जोर पकड़ रही है। इसको लेकर राजीव गांधी वार्ड, कटनी के नागरिक दिव्यांशु मिश्रा 'अंशु' ने विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर और पीएसपी सीईओ को ज्ञापन भेजा है।

ज्ञापन में कहा गया है कि कटनी एक बड़ा रेलवेल जंक्शन और व्यापारिक केंद्र है, साथ ही आसपास के अनेक जिलों जैसे डिंडोरी, जबलपुर, सतना, पन्ना, उमरिया के नागरिकों को पासपोर्ट जैसी महत्वपूर्ण सेवाओं के लिए अन्य जिलों की दूरी तय करनी पड़ती है। इससे न सिर्फ समय की बर्बादी होती है, बल्कि लोगों को आर्थिक नुकसान भी होता है।

दिव्यांशु ने मांग की है कि कटनी जिले की बढ़ती आबादी और केंद्रीय स्थिति को देखते हुए यहां पासपोर्ट कार्यालय खोला जाए, जिससे आस-पास के जिलों के लोगों को राहत मिले। उन्होंने बताया कि यदि यह कार्यालय कटनी में स्थापित होता है तो यह जबलपुर संभाग और बुंदेलखंड क्षेत्र के कई जिलों के नागरिकों के लिए लाभदायक सिद्ध होगा।

ज्ञापन की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, खजुराहो सांसद वीडी शर्मा और कटनी जिले के प्रभारी मंत्री राव उदयप्रताप सिंह को भी भेजी गई है।

कटनी में पासपोर्ट सेवा केंद्र की यह मांग अब धीरे-धीरे जन-आंदोलन का रूप ले रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ