रविवार, 16 मई 2021

रविवार को आईजी चौहान की उपस्थिति में हुआ पुलिस कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ , झिंझरी स्थित पुलिस लाइन में तैयार किया गया है 15 बैड क्षमता का कोविड सेंटर

कटनी -: कोरोना विपदा की इस घड़ी में प्रशासन द्वारा मुस्तैदी से काम किया जा रहा है। कोरोना रुपी यह दुश्मन अदृश्य है। इस कारण हमारे लोकसेवक, हमारे पुलिस के जवान भी संक्रमित हो रहे हैं। बेहतर रुप से बीमारी के प्रारंभिक चरण में ही उनको उपचार मिल सके, इस दिशा में पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी द्वारा दो कदम आगे बढ़कर एक पहल की गई है। स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से पुलिस लाईन में पुलिस कोविड केयर सेन्टर स्थापित किया गया है। 15 बैड की क्षमता वाले पुलिस कोविड केयर सेन्टर का शुभारंभ रविवार को आईजी जबलपुर रेंज भगवत सिंह चौहान ने किया। इस दौरान कलेक्टर प्रियंक मिश्रा और पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी भी मौजूद रहे।

झिंझरी स्थित पुलिस लाइन में 15 बैड के कोविड सेंटर तैयार में सभी बैड में ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जिसका लाभ पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों को कोविड के उपचार के लिये मिल सकेगा। कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन करने के साथ ही आईजी चौहान लॉकडाउन के तहत पुलिस द्धारा की गई कार्रवाई की भी समीक्षा की। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रानगर निगम आयुक्त सतेन्द्र सिंह धाकरेसीएसपी शशिकांत शुक्लाअन्य विभागीय अधिकारी सहित जिला अस्पताल का नर्सिंग स्टाफ मौजूद रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें